बिजनौर, जुलाई 29 -- चांदपुर में भगवंत पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज के पावन अवसर पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालय प्रांगण में छात्राओं और शिक्षिकाओं ने पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर भाग लिया और तीज का त्योहार पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत मां पार्वती और भगवान शिव की वंदना से हुई। छात्राओं ने लोकगीतों और नृत्यों के माध्यम से तीज के पारंपरिक महत्व को प्रस्तुत किया। विद्यालय में लगाए गए झूले में छात्राओं ने झूलकर तीज का आनंद लिया। प्रधानाचार्य एमके राय ने कहा कि त्योहार हमारी संस्कृति और परंपराओं को जीवंत रखने का माध्यम हैं। उप प्रधानाचार्य नितिन शर्मा ने छात्राओं को भारतीय त्योहारों के पीछे की सांस्कृतिक महत्ता को समझाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...