नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने नई दिल्ली में उद्योग जगत के दिग्गजों से बात करते हुए उन्हें देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में सक्रिय भागीदारी का न्योता दिया। उन्होंने साफ किया कि पंजाब अब अपार संभावनाओं की जमीन बन चुका है। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह राज्य मनोरंजन, पर्यटन, खाद्य उत्पादन (फूड प्रोडक्शन) और अन्य कई क्षेत्रों को बड़ा बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने उद्योगपतियों को अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी बताते हुए उन्हें राज्य की प्रगति में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया।उद्योगपति हैं अर्थव्यवस्था की रीढ़ मुख्यमंत्री मान ने जोर देकर कहा कि उद्योगपति अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी होते हैं, क्योंकि वे लाखों परिवारों को रोजगार देते हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब में मौजूद अपार संभावनाओं के कारण कई बड़े ...