हरदोई, दिसम्बर 5 -- बेनीगंज। शासन के निर्देशों के बावजूद भगवंतापुर क्षेत्र स्थित गन्ना क्रय केंद्र पर किसानों की समस्याएँ कम होने का नाम नहीं ले रहीं। यहाँ तैनात कर्मचारी किसानों को आए दिन नियमों का हवाला देकर उलझाते हैं, जबकि तौल कराने के लिए किसानों को सुबह से लेकर शाम तक केंद्र पर ही इंतज़ार करना पड़ रहा है। गुरुवार को गन्ने से भरी कई ट्रालियाँ खड़ी थीं। कर्मचारियों से पूछताछ करने पर बताया गया कि ट्रक न होने की वजह से तौल बंद कर दी गई है। वहीं मौके पर मौजूद किसान रविंद्र, बबलू, वीरेंद्र, कल्लू आदि ने बताया कि गन्ना ट्रॉली लाने पर 200 से 220 रुपये तक अतिरिक्त खर्च देना पड़ता है। ऊपर से गन्ने में कटौती भी की जाती है। शिकायत के बावजूद कोई अधिकारी सुनवाई नहीं करता। किसानों का कहना है कि यह समस्या पिछले काफी समय से जारी है। मुख्यमंत्री किसा...