पीलीभीत, नवम्बर 23 -- पूरनपुर, संवाददाता। बाघ की लोकेशन और निगरानी के लिए लगी टीम को शनिवार को भगवंतापुर क्षेत्र में बाघ के कहीं पदचिंह नहीं दिखाई दिए हैं। यही नहीं कहीं से कोई शिकार की सूचना भी नहीं आई। ऐसे में बाघ का खौफ कुछ ग्रामीणों में कम देखा गया। हालांकि टीम लगातार समूचे क्षेत्र में गस्त कर निगरानी कर रही है। भगवंतापुर क्षेत्र में बीते करीब एक सप्ताह से अधिक समय से बाघ की चहल कदमी बनी हुई है। ग्रामीण को मारने के बाद बाघ आसपास के गांवों के पास खेतों में ही घूम रहा है। एक दिन पहले गांव मुझा के करीब गन्ने के खेत में गोवंश का वध कर दिया था। इसके बाद वहां पर तीन कैमरों को लगाया गया था। टीम लगातार रात और दिन में गस्त कर रही। सुबह टीम ने समूचे क्षेत्र में गस्त की तो कहीं भी बाघ के पदचिंह नहीं दिखाई दिए। संभावना जताई जा रही है कि बाघ या तो...