पीलीभीत, नवम्बर 13 -- पूरनपुर/अमरैयाकलां। बेसिक शिक्षा विभाग की दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय मिनी बाल शैक्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। ब्लॉक की चैंपियनशिप संकुल भगवंतापुर विजेता और संकुल रघुनाथपुर उपविजेता रही। खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेन्द्र सिंह के निर्देशन में बेसिक शिक्षा विभाग की दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय बाल मिनी शैक्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवंतापुर में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में 100, 200, 400, 600 मीटर की दौड़, गोला फेंक, चक्का फेंक, एकांकी, समूहगान, योगा, पीटी, खो-खो, कबड्डी, लम्बी कूद, बैडमिन्ट्स आदि प्रतियोगिता हुई। प्राथमिक स्तर की व्यक्तिगत चैंपियनशिप बालक वर्ग में डबल अंक आने के चलते प्राथमिक विद्यालय सुआबोझ के शिवा, लोहरपुरा के आर्यन कुमार और बालिका वर्ग में गुलड़िया भूपसिंह द्वितीय की दे...