बदायूं, अक्टूबर 29 -- बदायूं, संवाददाता। गांव-गांव सरकार ने पंचायत घर बनवाये हैं कि यहां से पूरे गांव का संचालन हो। मगर भगवंतपुर में दबंगों ने कब्जा कर रखा है जिसकी वजह से पंचायत घर में ताला पड़ा है और अव्यवस्था फैली है। क्योंकि पंचायत घर को दबंगों ने कब्जा कर लिया है और जानवरों को बांधने से लेकर सामान रखने तक का कार्य किया जा रहा है। प्रधान पति ने डीएम से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। जिससे की अवैध कब्जा हट सके। मामला बिल्सी तहसी और ब्लाक इस्लामनगर के गांव मोहसनपुर के मझरा भगवंतपुर का है। यहां की ग्रााम प्रधान के पति टीटू सिंह ने डीएम कार्यालय में शिकायती पत्र दिया है। जिसमें कहा कि ग्राम पंचायत मोहसनपुर के मझरा भगवंतपुर में पंचायत घर बना हुआ है। यहां पंचायत घर के परिसर व आसपास तो दूर अंदर तक कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है। यहां ध...