झांसी, फरवरी 5 -- झांसी,संवाददाता भगवंतपुरा के समीप गोकशी की शिकायत पर हिंदूवादी व सामाजिक संगठनों ने मिलकर बुधवार डीएम को ज्ञापन सौंपा। आरोप लगाय कि सरकारी भूमि पर कब्जा कर खुलेआम गोकशी की जा रही है। मौके पर भारी संख्या में गौवंश की अस्थियां मिली है। संगठनों ने उक्त मामले की गम्भीरता से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ संदीप सरावगी व हिन्दूवादी संगठनों से विनोद अवस्थी व पियूष राव पुरुषोत्तम स्वामी, अतुल मिश्रा पुरुकेश अमरिया, विकास अवस्थी, पवन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पदाधिकरियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि गोकशी के खिलाफ जहां प्रदेश सरकार विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है, वहीं भगवंतपुरा के पास गोकशी हो रही है। इसकी सूचना पर हिन्दूवादी संगठन व सामाजिक संगठन के मौके पर पहुंचे तो देखा कि वहां...