बाराबंकी, जुलाई 31 -- हैदरगढ़। तहसील बार के अधिवक्ताओं ने बुधवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। तहसील बार अध्यक्ष अचल कुमार मिश्र की अगुवाई में अवसानेश्वर मंदिर में सोमवार को हुए हादसे में मारे गए दो शिव भक्तों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वकीलों ने मृतकों के परिजनों को अपार दुख सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की। वकीलों ने मुख्यमंत्री से मृतकों के परिजनों को बीस-बीस लाख रुपए एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से कुंवर बहादुर यादव, अंजनी श्रीवास्तव, विभोर गुप्ता, मंशाराम यादव, ताज कुरैशी व रतीपाल आदि वकील मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...