जहानाबाद, जनवरी 30 -- हादसे को याद कर सहम जा रही थी महिलाएं, घटना के बाद पूरी रात परिजनों को ढूंढते रही ट्रेन में रस्साकशी भीड़ के बाद किसी तरह पहुंच रहे लोग जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज आने- जाने में श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही है। स्टेशनों पर जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। ट्रेन में रस्साकशी कर किसी तरह से चढ़ पा रहे हैं। इसके बावजूद लोगों के आस्था में कमी नहीं आ रही है। हालात है कि पटना- गया जाने वाली मेमू ट्रेन में जगह नहीं मिल रही है। यात्री खड़े होकर सफर करने को विवश हैं। बुजुर्ग महिलाएं व बच्चे भीड़ में पिस रहे हैं। लाख परेशानियों के बावजूद इसके भी तीर्थ यात्री किसी तरह महाकुंभ में जाना चाह रहे हैं। प्रयागराज से कुंभ स्नान कर लौटे कुछ श्रद्धालुओं ने सफर में हुई परेशानियों का व्यथा तो...