महाकुम्भ नगर, फरवरी 1 -- मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में हुई भगदड़ की जानकारी लेने के लिए सीएम योगी शनिवार को संगम नोज पहुंच पर पहुंचे। घटनास्थल पर करीब एक घंटे तक रुक कर सीएम योगी ने अफसरों से जानकारी ली और घटना से संबंधित सवाल-जवाब किए। सीएम ने संगम घाट का निरीक्षण कर अफसरों से समझा कि घटना आखिर हुई कैसे, अफसरों ने उनके सामने घटना के वक्त का हाल बयां किया। इस दौरान सीएम ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं से संवाद भी किया। सीएम घटनास्थल पर पहुंच सबसे पहले वहीं गए जहां भगदड़ मची थी। इस दौरान वह बेहद गंभीर दिखे। वह संगम द्वार के आगे घटना स्थल पर पहुंचे तो डीएम महाकुम्भ विजय किरन आनंद उन्हें खंभा नंबर 157 के पास लेकर गए, अफसरों ने बताया कि शाम को ही यहां काफी श्रद्धालु आ चुके थे। उनसे लगातार स्नान कर वापस जाने की अपील की जा रही थी, यह भी कहा जा रहा था ...