लखनऊ, फरवरी 16 -- लखनऊ- विशेष संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि केंद्र सरकार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में हुई मौतों के लिए जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई करे और पीड़ितों की पूरी मदद भी करे। मायावती ने कहा है कि प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ी थी। इसी बीच रेलवे की गंभीर लापरवाही के कारण भगदड़ मचने से कई मौतें हो गईं और काफी लोग घायल हो गए। यह घटना अति-दुखद है और पीड़ितों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...