नई दिल्ली, फरवरी 16 -- New Delhi Railway Station Stampede- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 मौतें हो चुकी हैं। हादसे का शिकार हुईं पूनम देवी के दमाद पप्पू ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि हम चार लोग घर से बिहार जाने के लिए निकले थे। मगर हम घर पहुंचने से पहले बिखर गए और इस दर्दनाक हादसे में अपनी सास को खो दिया। पप्पू ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर हुई भगदड़ में मेरी सास दब गईं, वहां कोई मदद के लिए नहीं था। जानिए उन्होंने क्या कुछ बताया।ट्रेन की देरी, इंतजार और भगदड़ पप्पू ने बताया कि हम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे तो पता चला कि जिस मगध एक्सप्रेस से जाने वाले हैं, उसके आने में देरी है। ट्रेन लेट होने के चलते हम लोग वहीं प्लेटफॉर्म पर रुक गए। मगर धीरे-धीरे भीड़ बढ़ने लगी। प्लेटफॉर्म 15 बुरी तरह खचाखच भर गया। इतने में वहां भगदड़ मच गई और लो...