नई दिल्ली, फरवरी 21 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीती 15 फरवरी को हुई भगदड़ को लेकर बनाई गई उच्चस्तरीय कमेटी ने अपनी जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने हादसे की रात स्टेशन पर तैनात सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की सूची हासिल कर ली है। इसके साथ ही रेलवे अधिकारियों ने पत्र भेजकर दिल्ली पुलिस से मृतकों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट व घायलों की मेडिकल रिपोर्ट मांगी है। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में रेलवे बोर्ड द्वारा गठित की गई उच्च स्तरीय समिति तेजी से जांच कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। घटना के अगले ही दिन समिति ने मौका मुआयना किया था और हादसे के तुरंत बाद सीसीटीवी फुटेज को फ्रीज कराया था। कुल 203 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को आरपीएफ ने फ्रीज किया है। इस मामले में स्टेशन पर तैनात विभिन्न विभागों से ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की सूची मांगी गई थी। इस...