नई दिल्ली, फरवरी 18 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में शनिवार की रात जो हुआ वह अब भी लोगों के जहन में है। भारी संख्या में जुटी भीड़ और ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदलने से अचानक मची भगदड़ ने 18 जिंदगियां लील लीं। हर ओर चीख पुकार मच गई, लेकिन इस भगदड़ में भी कुछ थे जो आपदा में अवसर तलाशने आए थे। ये लोग और कोई नहीं जेबकतरे थे। उस रात भगदड़ के बीच ये जबकतरे लोगों के दुख दर्द छोड़ उनकी जेबें खाली कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि वहां मौजूद लोगों ने बताया कि 15 फरवरी की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इन पॉकेटमारों ने ना सिर्फ लोगों के कीमती सामान पार किए बल्कि ब्लेड और चाकू से घायल भी कर दिया। नई दिल्ली स्टेशन में मौजूद लोगों की मानें तो जब भगदड़ मची तब भीड़ में मौजूद ये जेबकतरे एक्टिव हो गए। लोगों के ध्यान भटकने का फायदा उठाकर इन बेशर्...