बिजनौर, फरवरी 16 -- गायत्री शक्तिपीठ पर रविवार को प्रातः काल गायत्री महायज्ञ में शनिवार की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए वेद मंत्रों से आहुतियां दी गई। व्यास पीठ से गायत्री साधक बिजेंद्र सिंह राठी और महीपाल सिंह ने यज्ञ कराया। बिजेंद्र राठी ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ पहुंच गई और किसी कारण भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 18 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई। गायत्री महायज्ञ में सम्मिलित श्रद्धालुओं ने इस हादसे पर गहरा दुःख जताया और वेद मंत्रों से आहुतियां देकर उनकी दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की। उन्होंने कहा कि धर्म स्थानों पर श्रद्धालुओं की बारी भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में सरकार प्रशासन और श्रद्धालुओं को अतिरिक्त सावधानी और सुरक्षा पर ध्यान...