गाजीपुर, जनवरी 30 -- गाजीपुर। महाकुंभ प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ मच जाने की वजह से मृत लोगों को जिला एवं शहर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने सिटी रेलवे स्टेशन परिसर में कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि दी। शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि ये प्रशासनिक अव्यवस्था से हुआ हादसा है। प्रचार करके खूब भीड़ जमा कर ली, लेकिन आमजन के लिए उस तरह की व्यवस्था नहीं की और लापरवाही से भगदड़ मच गई। इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे ने कहा कि सही व्यवस्था न होने की वजह से पूरी सरकारी व्यवस्था चरमरा गई। एआईसीसी रविकांत राय ने कहा कि मृतकों और घायलों को उचित मुआवजा और मुफ्त इलाज कराया जाए। इस दौरान बटुक नारायण मिश्र, अजय कुमारश्रीवास्तव, चंद्रिका सिंह, राजीव सिंह, अरविंद मिश्रा, आशुतोष गुप्ता, मनीष राय...