कुशीनगर, फरवरी 2 -- कुशीनगर, हिन्दुस्तान टीम। मौनी अमावस्या पर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए गए श्रद्धालुओं में किसी का शव आने तो किसी के अब तक लापता होने से शनिवार को भी लोगों में गम और चिंता का माहौल रहा। बगहां खुर्द की एक महिला का शव आने के बाद घर में चीत्कार मच गई, तो लापता चौकीदार का पता शनिवार को भी नहीं चल सका। हालांकि, लापता कुछ महिलाओं के सकुशल घर आ जाने पर उनके परिवार के लोगों ने शनिवार को राहत की सांस ली। लक्ष्मीगंज संवाद के अनुसार मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज संगम में स्नान करने रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बगहा खुर्द निवासी 40 वर्षीय बसंती देवी पत्नी बीरबल गुप्ता बस से 28 जनवरी को गई थीं। बताया जा रहा है कि अभी प्रयागराज पहुंचीं थीं कि भगदड़ के दौरान बसंती घायल हो गईं। साथ में गए लोगों ने मेला हॉस्पिटल में भर्...