नई दिल्ली, फरवरी 16 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना को लेकर राजनीति तेज हो गई है। विपक्षी पार्टियां लगातार सरकार के व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने भी रविवार को केंद्र सरकार के ऊपर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को छिपाने का प्रयास करने का आरोप लगाया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की भी मांग की। शनिवार रात को हुई घटना में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई लोगों की मौत हो गई थी। टीएमसी की सांसद सागरिका घोष ने भारत सरकार पर भारतीय नागरिकों की जान के साथ बेरहमी से खेलने का आरोप लगाया। सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में घोष ने लिखा,"पहले नरेन्द्र मोदी और उनकी भाजपा ने किसी भी भगदड़ से इनकार किया। फिर उन्होंने इसे अफवाह बताया। फिर उन्होंने स्वीकार किया कि 'कुछ लोग' 'घायल' हुए हैं। फिर भाजपा को मजबूरन यह स्वी...