नई दिल्ली, जनवरी 29 -- Mauni Amavasya: मौनी अमावस्‍या पर महाकुंभ में मची भगदड़ के बावजूद त्रिवेणी संगम के पवित्र स्‍नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला लगा है। अयोध्‍या में सरयू तट और वाराणसी में गंगा घाट पर भी बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु मौनी अमावस्‍या पर पवित्र नदियों में डुबकी लगा रहे हैं। वहीं महाकुंभ क्षेत्र में लगातार श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि वे संगम नोज की तरफ न जाएं। जहां हैं वहीं पर स्‍नान कर लें। उधर, घटना से दुखी होकर सुबह अमृत स्‍नान स्‍थगित करने की घोषणा करने वाले अखाड़ा परिषद के अध्‍यक्ष रवींद्र पुरी ने अब कहा है कि भीड़ कम होने के बाद अखाड़ों के साधु-संन्‍यासी अमृत स्‍नान करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...