प्रयागराज, जनवरी 29 -- मौनी अमावस्या स्नान पर्व के दौरान संगम नोज पर हुई भगदड़ के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रयागराज में सभी पड़ोसी जिलों के बार्डर से पहले ही गाड़ियां रोक दी गईं। निजी वाहनों के अलावा रोडवेज की बसें भी प्रयागराज नहीं आने दिया गया, जिसके कारण श्रद्धालु परेशान हुए। वहीं वाहनों को रोकने से पड़ोसी जिलों में रास्ता ब्लॉक हो गया। बताया जा रहा है कि इस ब्लॉक के कारण रोडवेज की तीन हजार बसें प्रभावित हुई हैं। मौनी अमावस्या पर यूपी रोडवेज पड़ोसी राज्यों की रोडवेज की मदद से कुल आठ हजार बसों का संचालन करने वाली थी। मंगलवार रात से ही विभिन्न जिलों से श्रद्धालुओं को लेकर बसें प्रयागराज आ रही थीं। इन्हीं बसों से श्रद्धालुओं को वापस भेजना था। शहर के चारों तरफ बने अस्थाई बस अड्डा नेहरू पार्...