नई दिल्ली, जनवरी 29 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद सक्रिय हो चुके हैं। उन्होंने सुबह के बाद से तीन-तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है। प्रधानमंत्री के अलावा यूपी के सीएम से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बात की है। पीएम मोदी ने सीएम योगी से श्रद्धालुओं की राहत के लिए हर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। महाकुंभ मेला में लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटे हुए हैं। ऐसे में सुरक्षा, स्वास्थ्य और सामान्य व्यवस्थाओं को बनाए रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने योगी आदित्यनाथ से राहत कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। आपको बता दें कि यूपी सरकार और ...