नई दिल्ली, जनवरी 29 -- Prayagraj Mahakumbh: प्रयागराज में मची भगदड़ के बाद प्रशासन काफी ऐक्टिव है। स्थिति को काफी हद तक नियंत्रण कर लिया गया है। महाकुंभ में पहुंचने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे की तरफ से भी तैयारी की गई है। पहले खबर सामने आई कि प्रयागराज आने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेनों को अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया, लेकिन रेलवे ने इस बात को खारिज कर दिया है। रेल मंत्रालय का कहना है कि आज प्रयागराज क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से 360 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। मंत्रालय के अनुसार, फिलहाल किसी भी विशेष ट्रेन को रद्द करने का कोई भी योजना नहीं है। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ 2025 की स्थिति की निरंतर निगरानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के स...