नई दिल्ली। एएनआई, फरवरी 17 -- दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह आए भूकंप के तेज झटकों ने लोगों में भारी दहशत भर दी है। रिक्टर स्केल पर भूकंप के तीव्रता 4 मापी गई। भूकंप के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लेकर एनसीआर की ऊंची-ऊंची इमारतों में रहने वाले थर-थर कांपते नजर आए। भूकंप के कारण लोगों के घरों में छत पर लटके पंखे तेजी से हिलने लगे और घरों में रखे बर्तन खड़कने लगे। अचानक आए भूकंप के झटकों के चलते लोग डर और घबराहट से अपने घरों से बाहर निकल आए। मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने सोमवार सुबह 5 बजकर 37 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता चार मापी गई और भूकंप का केन्द्र राजधानी दिल्ली में जमीन से 5 किलोमीटर नीचे था। अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार, किसी तरह की जानहानि की कोई सूचना सामने नहीं आई है।  नई दिल्...