नई दिल्ली, फरवरी 16 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 परिवारों ने अपने घर के सदस्यों को हमेशा के लिए खो दिया, साथ ही कई लोग घायल भी हो गए। इस बीच कुछ ऐसे भी परिवार हैं, जिनके परिजन इस दर्दनाक भगदड़ के बाद से लापता हैं। इन लोगों के नाम ना तो मृतकों की लिस्ट में है और ना ही घायलों की सूची में उनका नाम है। उनका कुछ पता नहीं चल रहा है। ऐसे में उनकी खोज में उनके परिवार के सदस्य रविवार को दिनभर एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में भागते रहे लेकिन उनकी तलाश पूरी नहीं हुई। वे लापता सदस्य की तस्वीर लेकर यहां-वहां जा रहे हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे क्या करें। अधिकारियों का कहना है कि इस घटना में घायल हुए लोगों को लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP) और मध्य दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ...