हरिद्वार, जुलाई 28 -- मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर 27 जुलाई को हुई भगदड़ की घटना की मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है। जिलाधिकारी के आदेश पर उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। उप जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की है कि घटना से संबंधित कोई भी व्यक्ति यदि साक्ष्य या बयान प्रस्तुत करना चाहता है, तो वह आगामी एक सप्ताह के भीतर अपना बयान दर्ज करवा सकता है। इधर, पुलिस की ओर से दर्ज मुकदमे की जांच दरोगा प्रदीप कुमार को सौंपी गई है। पुलिस भी जल्द बयान दर्ज करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...