गया, फरवरी 16 -- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात भगदड़ मचने से 18 लोगों की हुई मौत को कांग्रेसियों ने रेलवे प्रशासन की नाकामी बताया है। पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र नारायण और कांग्रेस नेता बृजमोहन शर्मा मृतकों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए रेलवे मंत्री से तत्काल इस्तीफा की मांग किया है। नेताओं ने इस घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की है। मृतकों के लिए एक करोड़ तथा घायलों के लिए 50 लाख रूपये मुआवजा की मांग भी की है। उन्होंने कहा है कि कुछ दिन पूर्व भी प्रयागराज में हुई भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत हुई थी, लेकिन सरकार उन घटनाओं से कोई सबक नहीं ले रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...