नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- तमिलनाडु के करूर में अभिनेता से नेता बने विजय की रैली में हुई भगदड़ को लेकर तमिलनाडु पुलिस ने ऐक्शन लेना शुरू कर दिया है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस मामले में पुलिस ने अभी विजय की तमिलगा वेत्री कझगम के जिला सचिव मथियाझागन को गिरफ्तार कर लिया है। करूर में हुई भगदड़ में अभी तक 41 लोगों की जान चली गई है, जबकि 60 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसलिए पुलिस ने विजय की पार्टी के पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए मथियाझागन के ऊपर हत्या, गैर इरादतन हत्या और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वहीं इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद दर्ज की गई एफआईआर में विजय...