मधेपुरा, मई 3 -- मधेपुरा, कार्यालय संवाददाता। बीएनएमवी कॉलेज में आयोजित वार्षिक खेल- कूद प्रतियोगिता में शुक्रवार को बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुरुष वर्ष में भगत सिंह क्लस्टर और महिला में सरोजनी नायडू क्लस्टर की टीम विजेता रही। इससे पूर्व महावद्यिालय के प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में खेल के क्षेत्र में कैरियर बनाने की अपार संभावनाएं हैं। छात्र- छात्राओं को पढ़ाई के साथ अपनी खेल प्रतिभा को निखारने के प्रति गंभीर होना चाहिए। प्रधानाचार्य ने कहा कि खिलाड़ियों को अभ्यास के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रति गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। महावद्यिालय के खिलाड़ियों को संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने प्रतियोगिता म...