मुजफ्फर नगर, नवम्बर 2 -- रविवार की शाम को भगत सिंह रोड पर अचानक नीम का पेड टूटकर सड़क पर गिर गया। वहीं नीम के पेड की चपेट में आकर बिजली का बडा पोल और लाइन भी सड़क पर गिर गई। इस दौरान बडा हादसा होने से बाल-बाल टल गया। हालाकि शाम के समय भगत सिंह रोड पर काफी भीड थी, लेकिन बडी दुर्घटना होने से बच गई। पेड और पोल, लाइन के गिरने से भगत सिंह रोड पर जाम लग गई। वहीं बिजली सप्लाई भी बाधित हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस और पावर कारपोरेशन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। भगत सिंह रोड शहर के मुख्य बाजार में शामिल है। यह सबसे अधिक भीड वाला क्षेत्र है। यहां पर अत्यधिक भीड रहती है। शाम को भीड के कारण यहां पर जाम की स्थिति बनी रहती है। रविवार की शाम को भगत सिंह रोड पर अचानक नीम का विशाल पेड टूटकर गिर गया। इस दौरान यहां पर अफरा तफरी मच गई। वहीं नीम के पेड की चपेट म...