बेगुसराय, मार्च 5 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। काम करने योग्य सभी युवाओं को स्थायी रोजगार पाने का अधिकार और सभी को समान एवं निःशुल्क शिक्षा का अधिकार मिले। इसके लिए संविधान में संशोधन कर इसे मूलभूत अधिकारों में शामिल किया जाय। भगत सिंह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कानून भी लागू करे सरकार। सागी पंचायत के नारायणपुर गांव स्थित सामुदायिक भवन परिसर में बुधवार को आयोजित ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के 5वें अंचल सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए संगठन के जिला संयोजक सह प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनव कुमार अकेला ने सरकार से यह मांग की। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान सभी नागरिकों को समान अधिकार एवं मानवीय गरिमा के साथ जीने का अधिकार देता है। लेकिन देश स्तर पर ना तो एक समान शिक्षा-व्यवस्था लागू है और न ही सभी को स्थाई रोज़गार की कोई गारण्टी प्राप्त है। उन्होंने कहा कि युवाओ...