मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती की पूर्व संध्या पर शनिवार को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ने एलएस कॉलेज से आक्रोश मार्च निकाला। मार्च बीआरए बिहार विश्वविद्यालय परिसर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। एआईडीएसओ के बिहार राज्य अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि बीआरएबीयू भगत सिंह के विचारों और उनके सपनों को कुचलने का काम कर रहा है। सभा की अध्यक्षता करते हुए संगठन के विश्वविद्यालय प्रभारी शिव कुमार ने मांग रखी कि विश्वविद्यालय प्रशासन पीएचडी प्रश्नपत्र लीक मामले के दोषी अधिकारियों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई करे। उन्होंने प्रमाणपत्र एवं रिजल्ट सुधार के लिए निश्चित समय सीमा एवं पारदर्शी प्रक्रिया लागू करने, सभी वर्ग की छात्राओं एवं एससी-एसटी वर्ग के छात्रों के लिए नि:शुल्क शिक्षा के कानू...