गोड्डा, दिसम्बर 1 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि । शहर के हटिया चौक भगत सिंह स्मारक से शिव मंदिर रोड पीएचडी तक जाने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। सड़क पर बड़े बड़े गड्ढों के कारण रोजाना आवागमन करने वाले लोगों, स्कूली बच्चों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या को लेकर शिवपुर रोड निवासी राजेश कुमार ने उपायुक्त गोड्डा को आवेदन सौंपकर सड़क के तुरंत निर्माण की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि यह मार्ग अत्यंत व्यस्त है और श्रावण मास में तो स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, जब हजारों श्रद्धालु श्री श्री 108 रत्नेश्वर धाम मंदिर में जलाभिषेक के लिए इसी रास्ते से गुजरते हैं। हटिया चौक से कन्हवारा पुल होते हुए यह सड़क वीर कुंवर सिंह चौक तक जाती है और कन्हवारा, परसा, हरिपुर सहित दर्जनों गांवों को शहर से जोड़ती...