चक्रधरपुर, अगस्त 7 -- चक्रधरपुर। रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच-75 ई पर बुधवार को दोपहर करीब दस बजे भगत सिंह के पास जाम लग गई। इस कारण वाहन चालकों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। जानकारी के मुताबिक भगत सिंह चौक पर रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 75 ई के साथ-साथ टोकलो रोड से निकलने वाले वाहन भी एक साथ मिलते हैं। वहीं बुधवार को कई ट्रक चालकों द्वारा वहां ट्रक लाकर खड़ी कर दी गई। इस कारण वाहनों की जाम लग गई। वहीं भगत सिंह चौक पर ट्रैफिक नियंत्रण करने के लिए कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे जिस कारण जाम में फंसे वाहन चालकों को निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और बाद में ट्रक को सड़क के किनारे से हटाया गया। स्थानीय लोगों ने भगत सिंह चौक पर भी ट्रैफिक पुलिस तैनात करने की मांग की है। फोटो संख्या-09-भगत सिंह चौक के पास जाम से परेशान लोग।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...