रांची, सितम्बर 28 -- खूंटी, संवाददाता। जिलेभर में दुर्गोत्सव की धूम शुरू हो गयी है। भक्तों के लिए जिले में कई भव्य एवं आकर्षक पूजा पंडालों का निर्माण कराया गया है। शनिवार की देर शाम पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने शहर के भगत सिंह चौक में निर्मित सार्वजनिक दुर्गा पूजा भगत सिंह चौक के पूजा पंडाल का उद्घाटन फीता काटकर एवं विधिविधान से पूजा-अर्चना कर किया। मौके पर पूर्व मंत्री ने माता दुर्गा की पूजा अर्चना कर जिलेवासियों के सुख, समृद्धि एवं जिले में शांति बरकरार रखने की प्रार्थना भी की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि माता भगवती की कृपा पूरे जिलेवासियों में बनी रहे। उन्होंने कहा कि माता रानी की कृपा से ही हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा समिति ने भव्य एवं आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया है। उन्होंने इसके लिए पूजा समिति एवं पंडाल ...