हरिद्वार, सितम्बर 2 -- हरिद्वार। भगत सिंह चौक और रानीपुर मोड़ पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। यहां देर शाम तक लोग जाम में फंसे रहे। साथ ही ज्वालापुर के कटहरा बाजार, चौक बाजार, पीठ बाजार में जलभराव के कारण दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ा। यहां जलभराव के कारण बाजार देरी से खुले। ग्राहकों की कमी के कारण शाम के समय दुकानें जल्दी बंद हो गई। दोपहर के समय सड़कों से बारिश के पानी की निकासी होने के बाद दुकानदारों को अपनी दुकानों से आगे साफ सफाई करनी पड़ी। वहीं उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला, सप्तऋषि रोड, खड़खड़ी, भीमगोड़ा, अपर रोड आदि क्षेत्र में लोग जलभराव से परेशान रहे। कनखल के लाटोवाली, संदेश नगर, रविदास बस्ती, ज्वालापुर रोड, कनखल थाना रोड आदि में जलभराव से लोगों की दिनचर्या प्रभावित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...