बदायूं, अप्रैल 15 -- नाली के विवाद के समझौते को लेकर पुलिस चौकी पर दो पक्षों में कहासुनी हो गई, जो बाद में बवाल में बदल गई। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने का प्रयास किया। चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। हंगामे की वजह से चौकी के बाहर करीब आधा घंटा तक जाम लगा रहा। मामला सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा नवादा स्थित शहीद भगत सिंह पुलिस चौकी का है। नवादा की रहने वाली एक महिला का मोहल्ले के ही एक व्यक्ति से नाली को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। आज चौकी प्रभारी ने दोनों पक्षों को समझौते के लिए चौकी पर बुलाया था और समझौता लिखवाया जा रहा था। इसी दौरान एक पक्ष ने महिला से कुछ कह दिया, जिस पर महिला पक्ष के लोग भड़क गए और दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी।...