मधुबनी, जून 21 -- मधुबनी । मधुबनी शहर के लहेरियागंज के समीप वार्ड पांच के अधीन शहीद भगत सिंह कॉलोनी के लोग करीब डेढ़ दशक से निगम की बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। वार्ड पांच में करीब दो हजार परिवार हैं। मगर पूरे वार्ड में न तो कहीं अच्छी सड़कें हैं, न ही नाले का निर्माण हुआ है। मधुबनी से कलुआही और राजनगर जाने वाली मुख्य सड़क लहेरियागंज के ठीक पूरब वाली काॅलोनी शहीद भगत सिंह काॅलोनी हैं। इसमें प्रोफेसर, डाक्टर, बैंकर, बिजनेस मैन, रंगकर्मी से लेकर पूर्व मंत्री व विधायक तक का आवास हैं। मगर आलम यह है कि हल्की बारिश में ही इस कालोनी की सड़क जलमग्न हो जाती है। माेहल्लावासी अजय कुमार झा, अरुण कुमार झा, बबलू कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार झा, अभिषेक कुमार झा आदि ने बताया कि करीब तीन महीने बरसात के दिनों में कालोनी जाने वाली सड़क पर जलजमाव रहता ह...