नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- नई दिल्ली।प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह महाविद्यालय में सोमवार को 58वां वार्षिक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर रिटायर्ड आई.एफ.एस अधिकारी व विभिन्न देशों में राजदूत रहे डॉ. दीपक वोहरा ने शिरकत की। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो.अरुण अत्री ने कहा कि हमारा महाविद्यालय और देश दोनों ही भविष्य के लिए बड़े सपने देखने का साहस करते हैं और महान अपेक्षाओं और गौरवशाली इच्छाओं से भरे हुए हैं। जब हम अपने महाविद्यालय और देश के लिए एक उज्ज्वल भविष्य के लिए मिलकर काम करते हैं तो मुझे बहुत खुशी होती है । हमने पिछले शैक्षणिक वर्ष में क्या हासिल किया है, इसकी समीक्षा करें तो देखते हैं कि हमें कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों और मेहमानों का आशीर्वाद मिला है। मुख्य अतिथि डा. दीपक वोहरा ने कहा कि...