रामगढ़, मार्च 13 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला एथेलेटिक्स एसोसिएशन और रामगढ़ जिला के सभी खेल संघ शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस पर 23 मार्च को दौड़ का आयोजन करेंगे। दौड़ेगा रामगढ़ तो बढ़ेगा रामगढ़ के तहत मिनी मैराथन का आयोजन होगा। इस दौरान 10 किमी पुरुष वर्ग के लिए, 6 किमी महिला वर्ग के लिए, 2 किमी ओपेन टू ऑल एज ग्रुप के लिए दौड़ होगी। कार्यक्रम के बाबत बुधवार को होटल शिवम इन में रजिस्ट्रेशन फॉर्म का विमोचन हुआ। इसमें मुख्य रुप से आयोजन समिति अध्यक्ष राजीव जायसवाल, डीएवी बरकाकाना के प्रिंसिपल मुस्तफा मजीद, सचिव सीडी सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष शशि पांडे, संरक्षक बलजीत सिंह बेदी, अनमोल सिंह, वरीय उपाध्यक्ष सह गुरुद्वारा प्रधान परमजीत सिंह कालरा उपस्थित थे। आयोजन समिति ने बताया कि 10 किलोमीटर मिनी मैराथन में सर्वश्रेष्ठ पांच प्रतिभागी को इनाम ...