गया, सितम्बर 27 -- मगध विश्वविद्यालय में शनिवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर दो अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। एक ओर राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में फिल्म प्रदर्शन में देशभक्ति और विचार शीलता की भावना जागृत करने का प्रयास हुआ तो दूसरी ओर इंकलाबी छात्र संगठन ने भ्रष्टाचार और छात्र समस्याओं के खिलाफ आवाज बुलंद की। राजनीति विज्ञान विभाग में भगत सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म दिखाई गयी। विद्यार्थियों में राष्ट्र प्रेम और सामाजिक चेतना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से फिल्म दिखाई गयी। विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार घोष ने कहा कि भगत सिंह के विचार और बलिदान आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को सत्य बोलने और सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा भगत सिंह...