लखनऊ, सितम्बर 28 -- इंदिरा नगर आवासीय महासमिति की ओर से मैथिलीशरण वार्ड के तहत सेक्टर 22 स्थित इंदिरा नगर चौराहे पर शहीद भगत सिंह चौक पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। महासमिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने कहा कि यहां चौक बना हुआ है, लेकिन लंबे समय से संगठन यहां पर शहीद भगत की प्रतिमा लगाने की मांग कर रहा है। जल्द यहां पर उनकी प्रतिमा लगाई जाए। इस मौके पर महासमिति अध्यक्ष देवी शरण त्रिपाठी, कार्यवाहक अध्यक्ष पीके जैन, सीता नेगी, हेमा डोबरियाल, सुभाष शर्मा, सुनील त्यागी, उमाकांत सिंह, आर. उमराव, आलोक सक्सेना, कैलाश जैन, नितिन गोस्वामी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...