बोकारो, अगस्त 20 -- बोकारो विकास फोरम के अध्यक्ष अनिल सिंह ने उपायुक्त को पत्र देकर शहर के सेक्टर 9 स्थित बसंती मोड़ में शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा का बीएसएल प्रबंधन की ओर से तिरस्कार करने का आरोप लगाया है। उपायुक्त को दिए पत्र में उन्होंने कहा है इन्ही सब मुद्दों को लेकर बीएसएल प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन किया व 5 दिन तक भूक हड़ताल पर बैठे। जिसमे बोकारो उपायुक्त के त्रिपक्षीय वार्ता के कारण न्यायिक दंडाधिकारी के मौजूदगी में बीएसएल प्रबंधन ने फोरम के अध्यक्ष से क्षमा मांगा था। बावजूद इसके 15 अगस्त को नग सेवा भवन के सीजीएम ने भगत सिंह की प्रतिमा का अनादर किया है। फोन कर इसकी सूचना देने पर उन्होंने शहीद के नाम पर अपशब्द बोला। उन्होंने कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...