कोडरमा, सितम्बर 29 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। भाकपा माले कोडरमा इकाई की ओर से रविवार को पार्टी कार्यालय में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड सचिव तुलसी कुमार राणा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर एक मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि से हुई। मौके पर जिला कमेटी सदस्य संदीप कुमार ने कहा कि आज देश मानसिक और आर्थिक गुलामी की बेड़ियों में जकड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि कोडरमा जिले में भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर संदीप कुमार के साथ सहदेव मंडल, हरि कुमार, राजू साव, मो. कलीम, रामेश्वर मंडल, अख्तर हुसैन, मोहम्मद नसीम और अमर कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...