गया, सितम्बर 28 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई ने रविवार को अमर शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई। कार्यकर्ताओं व छात्रों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। नगर मंत्री करण पाठक ने कहा कि भगत सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम को गति देने के साथ युवाओं में राष्ट्र समर्पण और त्याग की भावना जगाई। आज युवाओं का कर्तव्य है कि वे उनके विचारों और आदर्शों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। मौके पर कई कार्यकर्ता व छात्र मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...