बिजनौर, जून 25 -- बिजनौर। भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव सरीखे शहीदों को शहीद का दर्जा दिलाने की मुहिम पर निकले शामली के विजय हिन्दुस्तानी और उनकी पत्नी बुलबुल के यहां पहुंचने पर व्यापारी एकता परिषद पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इन दोनों की देश के प्रति समर्पण की भावना और ऐसा जज्बा देखकर हर कोई उनका कायल हो रहा है। विजय हिन्दुस्तानी ने बताया कि कि वे एक ऐसा संदेश लेकर निकले हैं जो वाकई में देश के लिए बहुत ही मायने रखता है। सरदार भगत सिंह,राजगुरु,और सुखदेव को जिन्होंने आजादी की जंग में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, लेकिन उन्हें सरकारी रिकार्ड में शहीद का दर्जा आज तक नहीं मिला। ऐसे बहुत सारे शहीद हैं। विजय हिंदुस्तानी ने अपनी पीठ पर देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले ऐसे कई नाम खुदवा रखे हैं, जिन्हें आज तक शहीद का दर्जा नहीं मिला है। आजादी को...