मेरठ, नवम्बर 16 -- मवाना। स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल मेन विंग के प्रांगण में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त जिला जज रामअवतार कौशिक, सुभाष कुमार, श्रृषिपाल मलिक, आदेश कुमार रहे। मुख्य अतिथि के साथ प्रबंधक मनोज रस्तोगी, प्रबंधिका मीनू रस्तोगी व प्रधानाचार्य कमल कुमार दीवान ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर भव्य वार्षिक खेल आयोजन का आरंभ किया गया। खिलाड़ि‌यों ने भव्य मार्च पास्ट किया एवं ओलंपिक मशाल जलाकर उपस्थित अतिथियों का सम्मान किया। वार्षिक खेलकूद में 50 मीटर रेस में हसन अली प्रथम रहा। कक्षा तीन से बारह तक 100 मीटर रेस में सत्यम धामा, देव यादव, आदित्य कुमार, आर्यन रस्तौगी, रुद्रा से प्रथम आया। 200 मीटर रेस में आर्यन रस्तोगी प्रथम रहा। 400 मीटर रेस में लविश, अर्पि...