हल्द्वानी, अगस्त 19 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। भगवानपुर इलाके में पेयजल समस्या को लेकर सोमवार को विधायक बंशीधर भगत ने अपने ऊंचापुल स्थित आवास पर जल संस्थान, नलकूप और विद्युत विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक बुलाई। बैठक में विधायक भगत ने पेयजल आपूर्ति को सुचारू करने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने वर्तमान में उपलब्ध तीन घंटे की पेयजल आपूर्ति को बढ़ाकर छह घंटे करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि आने वाले दो महीनों के भीतर नलकूप नंबर 78 पर स्टेबलाइजर स्थापित किया जाए, ताकि भविष्य में जल आपूर्ति बाधित नहीं हो। विधायक भगत ने कहा कि सरकार और प्रशासन क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस निर्णय से भगवानपुर क्षेत्र की जनता को जल्द ही बेहतर और निर्बाध पेयजल आपूर्ति मिलने की उम्मीद...