मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 5 -- जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने भगतसिंह रोड पर दुकान के बाहर से अतिक्रमण को हटवाया। ट्रैफिक पुलिस ने दोबारा अतिक्रमण करने पर दुकान मालिकों को हिदायत दी। शहर के भगतसिंह रोड पर सबसे अधिक जाम रहता है।जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ट्रैफिक टीआई राकेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ भगतसिंह रोड पर पहंुचे। ट्रैफिक पुलिस ने शिवचौक से लेकर हनुमान चौक पर दुकानों के बाहर अतिक्रमण को हटवाया। अभियान के दौरान कई दुकान मालिकों ने सामान को दुकानों के बाहर कई फीट तक सडक पर रख रखा था। ट्रैफिक पुलिस ने दुकान मालिकों को चेतावनी दी कि अगर दोबारा दुकानों के बाहर अतिक्रमण किया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक टीआई ने बताया कि भगतसिंह रोड पर जाम से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण हटवाया गया है। अगर दोबारा अतिक्रमण किया गया...