मथुरा, जुलाई 2 -- कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डैम्पियर नगर स्थित भगत सिंह पार्क में मंगलवार शाम करीब सवा सात बजे तीन-चार युवकों ने टहलने आए सगे भाईयों पर डंडा व चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इससे वहां घूम रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर घायलों को उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल हमलावरों की तलाश कर रही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देव पाल सिंह पुंडीर ने बताया कि शनिवार शाम करीब सवा सात बजे कठौतीकुआं निवासी मनीष अपने भाई सनी के साथ भगत सिंह पार्क में टहलने आया था। इस दौरान पार्क में एक युवक के साथ तीन-चार युवक गाली गलौज कर मारपीट कर रहे थे। इसे देख दोनों भाईयों ने इसका विरोध कर पिट रहे युवक को बचाया। आरोप है कि इसी बात को लेकर युवको...