रुडकी, सितम्बर 28 -- शहीद भगत सिंह की जयंती पर रविवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बीएसएम तिराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उनके बलिदान को याद करते हुए उनके विचारों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव चौ मनीष परमार ने कहा कि भगत सिंह ने अपना जीवन इसलिए बलिदान नहीं किया कि हम उन्हें केवल साल में एक बार याद करें, बल्कि वे चाहते थे कि हम हर दिन अन्याय के खिलाफ खड़े हों और सत्य के पक्ष में आवाज उठाएं। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने उनके आदर्शों पर चलने और समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर एनएसयूआई प्रदेश सचिव गुलिस्तान अहमद, कुलवीर प्रधान, शिवम चौधरी, लक्षय तोमर, कार्तिक तोमर, हर्षवर्धन...